प्रिय विद्यार्थियों,
‘मां के कदमों तले जन्नत होती है।’
माता – पिता और गुरु का स्थान हम सभी के जीवन में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। मातृ दिवस(Mother’s day) आने वाला है ।इस उपलक्ष्य में आप सभी को अपनी मां/सास /दोनों के साथ अपनी फोटो अपने समस्त विवरण (नाम,अनुक्रमांक roll no.,कक्षा) के साथ भेजनी है।आपने कोई कार्ड भी बनाया हो तो वो भी भेज सकते हैं।आप मां के ऊपर स्वरचित या किसी कवि की कविता भी लिखकर भेज सकते हैं।किसी अन्य कवि की कविता होने पर कवि का नाम लिखें ।कवि का नाम ज्ञात नहीं होने की स्थिति में अज्ञात भी लिख सकते हैं।जिन विद्यार्थियों के बच्चों ने उनके लिए कुछ कार्ड / कुछ विशेष बनाया है वो भी भेज सकते हैं।सभी के साथ विवरण अवश्य भेजें ताकि हमें काम करने में आसानी हो –
1.मां /सास के साथ फोटो विवरण सहित।
2.मां/सास के लिए बनाया कोई कार्ड या विशेष उपहार।
3.मां/सास के लिए स्वरचित अथवा कोई कविता।
4.मां के रूप में आपको मिला कार्ड या विशेष उपहार।
इनमें से आप जो भेजना चाहते हों, निश्चित समय सीमा में भेज दें,अति लघु विवरण में ये भी बताएं कि आपने किस वर्ग (category)में प्रविष्टि (entry)भेजी है।
IOTE #2 ‘मेरी मां मेरा अभिमान’
माध्यम Medium – हिन्दी और अंग्रेजी
अन्तिम दिनांक – 8.5.20
फेसबुक प्रकाशन – 10.5.20